बेरोज़गार युवक 22 जनवरी को फ़ैज़ाबाद क्यों जा रहे हैं
पेटीएम (Paytm) ने 1,000 कर्मचारी निकाले... निकाले गए बेरोज़गार कर्मचारियों ने कहा- हम 22 जनवरी 2024 को फ़ैज़ाबाद (#Faizabad) प्रधानसेवक जी से मिलने जा रहे हैं। नौकरी मिलेगी कैसे नहीं? गूगल, फ़ेसबुक (मेटा), ऐप्पल, ऐमजॉन, नेटफिलिक्स ने भारत में भर्ती पर रोक लगाई। #Google, #Meta, #Apple, #Netflix pause hiring in India. कर्मचारियों ने कहा- हम 18 घंटे अपने प्रधान सेवक की तरह काम करने को तैयार। कंपनियों ने कहा- प्रधान सेवक के कहने पर ही अब नौकरियाँ (#Jobs) मिलेंगी। इसी विवाद के बीच इस बात की जाँच हो रही है कि आख़िर बेरोज़गारी (#Unemployment) के ख़िलाफ़ माननीयों के दफ्तर में प्रदर्शन करने वाले सागर शर्मा, ललित झा, अमोल शिंदे, नीलम आज़ाद, मनोरंजन आदि आरोपियों के दिमाग़ में यह आइडिया कैसे आया? हालाँकि इन बेरोज़गार युवकों के घर से शहीद भगत सिंह की किताबें मिली थीं। लेकिन प्रधानसेवक के भाषण का संबंध भगत सिंह की किताबों से जोड़कर देखने की ज़रूरत महसूस हो रही है। यह ज्ञात नहीं हो सका है कि आरोपी प्रधानसेवक के 15 लाख वाले जुमले से मोहभंग होने के बाद आरोपी क्या बेरोज़गारी से तं...