संदेश

देशविमर्श लेबल वाली पोस्ट दिखाई जा रही हैं

पुलिस के कंधे पर लोकतंत्र का जनाजा

चित्र
Coffin of Democracy on Police's Shoulder -यूसुफ़ किरमानी दो दिन पहले एक बच्ची से मुलाकात हुई जो दूसरी क्लास में पढ़ती थी, बहुत बातूनी थी। भारतीय परंपरा के अनुसार मैंने उससे सवाल पूछा, बेटी बड़ी होकर क्या बनोगी...बच्ची ने तपाक से जवाब दिया, पुलिस। अब चौंकने की बारी मेरी थी, मैं डॉक्टर, इंजीनियर, खिलाड़ी, पायलट, आईएएस जैसे किसी जवाब के इंतजार में था। क्योंकि ज्यादातर बच्चे इसी तरह के जवाब देते रहे हैं। मैंने अपनी जिज्ञासा को बढ़ाते हुए उससे पूछा कि बेटी, पुलिस क्यों बनना चाहती हो। उसने कहा, क्योंकि पुलिस ही तो हमको बचाती है। अब जैसे कोरोना में पुलिस ही तो हमको बचा रही है। मैं हैरानी से काफी देर उसके जवाब पर मनन करता रहा। अभी कल यानी शुक्रवार को तमिलनाडु के तूतीकोरिन से यह दहलाने वाली खबर आई कि पुलिस वहां एक मोबाइल शॉप से बाप-बेटे ( #Jeyaraj and #Fenix ) को इसलिए पकड़कर ले गई, वो अपनी दुकान तय समय से पांच मिनट देर तक क्यों खोले हुए थे। पुलिस ने थाने में उनकी जमकर इतनी पिटाई की थी कि वे जब घर आए तो उनके गुप्तांगों से खून बह रहा था। बाद में दोनों की मौत हो गई। इस घटना स...

आज का शुभ विचार...

चित्र

नागपुर फिसल रहा है...

जरा सा #रेलकिराया क्या बढ़ा दिया...पों-पों करके चिल्लाने लगे... जरा सी #दालमहंगी हो गई तो नाबदान के कीड़े बिलबिलाने लगे... जीवन में थोड़ा फेलेक्सी होना सीखिए...देश बदल रहा है अब छाती पर कोल्हू चलाएंगे...क्योंकि #नागपुर फिसल रहा है ...वोट जो तुमने दिया है, उस #इश्क के इम्तेहां तो अभी बाकी है... ....तीन साल और रगड़ेंगे, भर दे पैमाना तू ही तो मेरा साकी है टूटी सड़कों पर #स्मार्टसिटी खड़े कर दिए... रेगिस्तान में भी #हवामहल खड़े कर दिए... #जातिवाद के मुकाबले को #गऊमाता लाए... मुफ्त सिम के लिए #डिजिटलइंडिया लाए... पूंजीवादी #राष्ट्रवाद की नई परिभाषा गढ़ी मैंने लिखी वो ग़ज़ल जो #गुलज़ार ने भी पढ़ी तेरे पास अगर बलूचिस्तान और #पाकिस्तान है झांक गिरेबां में अपने, मेरे पास पूरा #हिंदुस्तान है नोट - गंभीर हिंदी साहित्य पढ़ने वाले कृपया इसमें कविता न तलाशेंः यूसुफ किरमानी