संदेश

2025 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

क्या हमास को खत्म किया जा सकता है

चित्र
  Can Hamas be eliminated? इस सवाल का जवाब अमेरिका के विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने दिया है। उनका कहना है कि #हमास को खत्म नहीं किया जा सकता है। अलबत्ता उसे राजनीतिक रूप से हराया जा सकता है। यह बयान छोटा नहीं है। बहुत बड़ा बयान और स्वीकारोक्ति है।  खुद को ख़ुदा समझने वाले अमेरिका का यह मान लेना कि हमास को खत्म नहीं किया जा सकता, पश्चिम के मजबूत और ताकतवर निजाम को बेनकाब कर दिया है। बहुत जल्द यही अमेरिका, यही यूरोप, यही इज़राइल #हिजबुल्लाह और यमन के #हूतियों के लिए भी कहेंगे।  लेकिन ब्लिंकन ने कहा कि हमास को हराया नहीं जा सकता, और हम लोग बिना दलीलों के मान लें, जरा मुश्किल है। इसके तमाम पहलुओं पर विचार जरूरी है।   आगे बढ़ने से पहले इस खबर की चर्चा कर लेना चाहिए कि हमास और इज़राइल के बीच अमेरिका, मिस्र और सऊदी अरब ने मिलकर जो समझौता कराया है, उसके लिए हर कोई अपनी पीठ ठोंक रहा है। लेकिन उससे पहले भी भारत के दोगलेपन की बात।  भारत के विदेश मंत्रालय ने गुरुवार 16 जनवरी 2025 को कहा कि हम #इज़राइल_हमास_डील का स्वागत करते है। हम बंधकों की रिहाई और #गाजा_ युद्धविराम ...