कैसा धर्म है आपका...क्या ये बातें हैं...

अगर किसी धर्म के डीएनए में ही महिला अपराध है तो वो कैसा धर्म? 

 

अगर किसी धर्म के डीएनए में ही बाल अपराध है तो वो कैसा धर्म? 

 

अगर किसी धर्म के डीएनए में छुआछूत, ऊंच-नीच, सामाजिक असमानता है तो वो कैसा धर्म ? 

 

इसलिए अपने - अपने धर्म पर फिर से विचार करें...

आपके धर्म का डीएनए उस स्थिति में बहुत कमज़ोर है अगर उसके 

 

किसी महापुरुष, 

 

किसी देवी-देवता, 

 

किसी अवतार 

 

का अपमान 

 

किसी कार्टून, 

 

किसी फ़िल्म, 

 

किसी विज्ञापन, 

 

किसी ट्वीट, 

 

किसी फ़ेसबुक पोस्ट से हो जाता है।

तो कमज़ोर कौन है...

 

वो धर्म या उस अपमान को बर्दाश्त न कर पाने वाले आप???? 

 

क्योंकि उसके डीएनए में आप हैं। धर्म तभी है जब आप हैं। ...आप हैं तो धर्म है। 

 

-यूसुफ़ किरमानी

टिप्पणियाँ

taversyakes ने कहा…
How To Delete Casino Account - DrmCD
If you do delete account in the casino account but 남양주 출장마사지 do not remove 포항 출장샵 all of your accounts then please create an 구리 출장안마 account and do not 김해 출장마사지 log in to 시흥 출장마사지 your account.

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

हिन्दू धर्म और कैलासा

ग़ज़लः हर मसजिद के नीचे तहख़ाना...

तैना शाह आ रहा है...