इडियट्स का ही है ज़माना
अब हम लोग इडियट्स के युग में प्रवेश कर चुके हैं। कलयुग भूल जाइए। अब इडियट्स इरा का जमाना है। वरना 3 इडियट्स की तमाम बेजा हरकतों के बावजूद एक जाने-माने भारतीय लेखक चेतन भगत को उलटा माफी मांगना पड़ जाए तो यह इडियट्स युग की देन है। लेकिन मैं भी अपने तमाम फेसबुक, जी टाक, ट्विटर, याहू मैसेंजर और दीगर मित्रों से माफी मांगता हूं कि मैं फालतू में ही चेतन भगत को पेड़ पर चढ़ा रहा था। यह शख्स तो चने के झाड़ पर भी चढ़ने के लायक नहीं है। भारत के बौद्धिक संपदा अधिकार (इंटेलेक्चुअल प्रॉपर्टी राइट्स) की जय हो।
हुआ यह था कि आमिर खान की सुपरहिट फिल्म 3 इडियट्स (3 Idiots)के रिलीज होने के बाद जब चेतन भगत को क्रेडिट न देने का मामला उठा तो मैंने खुद को चेतन भगत के साथ खड़ा पाया। मैंने चेतन भगत को पूरा तो नहीं पढ़ा है लेकिन अपने अंग्रेजी उपन्यासों के अलावा उन्होंने यहां-वहां जो कुछ भी लिखा है, उस नाते मैं उनका प्रशंसक हूं। हालांकि अभी भी मैं उनको अरुंधति राय से ज्यादा गहरी समझ रखने वाला अंग्रेजी का भारतीय लेखक नहीं मान पाया हूं। बहरहाल, मुद्दा यह था कि 3 इडियट्स की कहानी चेतन भगत के अंग्रेजी उपन्यास (Five Point Someone) पर आधारित है। फिल्म रिलीज होने से पहले चेतन भगत से उस फिल्म के निर्माता-निर्देशक ने बात भी की लेकिन जब फिल्म रिलीज हुई तो चेतन भगत का नाम ढंग से न देकर बहुत अंत में चालू अंदाज में दे दिया गया।
इस विवाद के उठने पर भारतीय मीडिया (Indian Media)भी चेतन भगत के साथ खड़ा था लेकिन अचानक इसी मंगलवार को चेतन भगत ने आमिर खान समेत 3 इडियट्स के निर्माता-निर्देशक से माफी मांग ली। उन्होंने यह तक कहा कि मेरी किसी बात से अगर उन लोगों को ठेस लगी है तो वह माफी मांगते हैं। साथ ही उन्होंने खुद को आमिर खान का सबसे बड़ा फैन भी घोषित कर दिया। चेतन का यह बयान नवभारत टाइम्स ने प्रमुखता से छापा है।
जाहिर है कि बयान झटका देने वाला था। भारत में जिस तरह से बौद्धिक संपदा अधिकार का खुला मजाक उड़ाया जाता है उससे तमाम कलाकार, लेखक, पत्रकार व्यथित हैं लेकिन बेचारे कुछ नहीं कर पाते। बौद्धिक संपदा अधिकार का मजाक उड़ा कर भारत ने जिस कंपनी से सबसे पहले अपनी जड़े मजबूत कीं, उस कंपनी का नाम टी-सीरीज है। हालांकि आज इस कंपनी को भारत में कैसेट और सीडी को सस्ता बेचने और संगीत को घर-घर पहुंचाने के लिए महिमा मंडित किया जाता है। लेकिन इस कंपनी ने शुरुआत में जो छिछली हरकतें कीं, उसका सिलसिला आज भी थमा नहीं है। इस कंपनी के मालिक गुलशन कुमार ने स्वर कोकिला लता मंगेशकर और मोहम्मद रफी के पुराने गानों को नए गायकों से गवा कर कैसेट बाजार में उतार दी। फॉरमूला हिट रहा। रफी साहब तो जन्नत फरमा चुके थे लेकिन लता जी ने और एचएमवी कंपनी ने अदालत का दरवाजा खटखटाया। अदालत में पता नहीं क्या हुआ लेकिन टी-सीरीज का धंधा नहीं बंद हुआ। इसके बाद इस कंपनी ने तमाम क्षेत्रीय भाषाओं पर हाथ साफ किया। आज हमें पंजाबी, भोजपुरी, उड़िया जैसी भाषाओं के तमाम गायकों के नाम सुनने को मिलते हैं लेकिन इनके पीछे जो व्यथा है वह कोई नहीं जानता।
पंजाब के एक बहुत बड़े सूफी गायक ने अपनी निजी बातचीत में मुझे काफी पहले जो कुछ बताया है, आप सुनेंगे तो हैरान रह जाएंगे। गायक का नाम बताना मैं उचित नहीं समझता लेकिन तथ्य बताता हूं। पंजाब में गुरदास मान का बड़ा नाम है और उन्हें आज भी पंजाबी संगीत का पुरोधा कहा जाता है। गुरदास मान और एचएमवी का पुराना साथ रहा है। टी-सीरीज को पंजाब से एक ऐसी आवाज की तलाश थी जिसके सहारे वे पंजाबी संगीत में अपना कदम रख सकें और दुकान चला सकें। गुलशन कुमार खुद भी पंजाबी थे। अमृतसर, जालंधर, लुधियाना, फगवाडा़ उनका आए दिन का आना-जाना था। लोकल लोगों की मदद से उन्होंने वह आवाज खोज निकाली जो उन्हें चाहिए थी। उस गायक का जो पहला अलबम आया तो धूम मच गई। उसे स्टेज शो मिलने लगे और वह रातोंरात स्टार बन गया। इसके बाद टी-सीरीज ने उसे एक करोड़ रुपये देकर बॉन्ड भराया कि अगर वह गाएगा तो सिर्फ उन्हीं की कंपनी के लिए, चाहे वह फिल्म हो या अलबम। उसके बाद टी-सीरीज से जुड़ी कई फिल्मों में भी उस गायक ने अपनी आवाज दी। टी-सीरीज का खजाना भर रहा था लेकिन उस गायक को एक बंधी-बंधाई रकम ही मिल रही थी। वह कसमसाया। उसने विरोध किया तो टी-सीरीज ने उससे रिश्ता खत्म कर लिया। टी-सीरीज की मार्केटिंग रणनीति इतनी जबर्दस्त है कि सारी कंपनियां उसके आगे पानी भरती हैं। उसके बाद उस गायक के कई अलबम दूसरी कंपनियों ने जारी किए लेकिन उनको वह सफलता नहीं मिली। आवाज वही, रचनाएं भी पंजाबी के दिग्गज कवियों व शायरों की।
ऐसा नहीं है कि सिर्फ उसी गायक के साथ ऐसा हुआ। सोनू निगम को उस कैंप से निकलने में कई साल लगे। लेकिन हर कोई सोनू निगम नहीं होता। तमाम ऐसे गायक मुंबई में खाक छान रहे हैं। कुछ को ए.आर. रहमान मिल जाते हैं तो वह सामने आ जाता है लेकिन बाकी गुमनामी की जिंदगी बसर कर रहे हैं। टी-सीरीज आज भी भारतीय बौद्धिक संपदा अधिकार को ताक पर रखे हुए है।
चेतन भगत वाली घटना से एक उम्मीद बंधी थी कि इस बार बॉलिवुड की इस तरह की हरकतों पर लगाम लगेगी लेकिन ऐसा हो न सका। एक और छोटी सी घटना से इस अफसोसनाक लेख का अंत करना चाहूंगा।
अंग्रेजी और उर्दू के पत्रकार, लेखक, निर्माता-निर्देशक ख्वाजा अहमद अब्बास का नाम अब कम ही लोगों को याद होगा। अब्बास का इंतकाल बरसों पहले हो चुका था। वही ख्वाजा अहमद अब्बास जिन्होंने अमिताभ बच्चन को सबसे पहले 7 हिंदुस्तानी फिल्म में अभिनय का मौका दिया। प्रसिद्ध निर्माता-निर्देशक राजकपूर जब आखिरी फिल्म हिना बना रहे थे तो उसी दौरान उनका देहांत हो गया और वह फिल्म उनके लड़कों ने पूरी की। फिल्म जब आई तो उस पर प्रमुखता से जो बात दर्ज थी, उसकी स्टोरी के लिए अब्बास को श्रेय दिया गया था। बाद में राजकपूर के परिवार वालों ने बताया कि यह स्टोरी बरसों पहले अब्बास साहब ने राजकपूर को दी थी। राजकपूर को स्टोरी पसंद थी लेकिन फिल्म बनाने के लिए पैसे नहीं थे। उन्होंने स्टोरी रख ली। अब्बास के निधन के बावजूद राजकपूर चाहते तो स्टोरी के क्रेडिट से अब्बास साहब का नाम हटा देते और खुद ले लेते। लेकिन ऐसा न तो उन्होंने किया और न ही उनके लड़कों ने। हिना सुपरहिट फिल्म साबित हुई लेकिन अब्बास साहब के परिवार ने कपूर खानदान से उसके एवज में चवन्नी भी नहीं ली।
एक तरफ भारत में बौद्धिक संपदा की कदर करने वाले ऐसे भी हैं और दूसरी तरफ 3 इडियट्स भी हैं। बहरहाल, फिल्म अच्छी है...जरूर देखने जाएं।
हुआ यह था कि आमिर खान की सुपरहिट फिल्म 3 इडियट्स (3 Idiots)के रिलीज होने के बाद जब चेतन भगत को क्रेडिट न देने का मामला उठा तो मैंने खुद को चेतन भगत के साथ खड़ा पाया। मैंने चेतन भगत को पूरा तो नहीं पढ़ा है लेकिन अपने अंग्रेजी उपन्यासों के अलावा उन्होंने यहां-वहां जो कुछ भी लिखा है, उस नाते मैं उनका प्रशंसक हूं। हालांकि अभी भी मैं उनको अरुंधति राय से ज्यादा गहरी समझ रखने वाला अंग्रेजी का भारतीय लेखक नहीं मान पाया हूं। बहरहाल, मुद्दा यह था कि 3 इडियट्स की कहानी चेतन भगत के अंग्रेजी उपन्यास (Five Point Someone) पर आधारित है। फिल्म रिलीज होने से पहले चेतन भगत से उस फिल्म के निर्माता-निर्देशक ने बात भी की लेकिन जब फिल्म रिलीज हुई तो चेतन भगत का नाम ढंग से न देकर बहुत अंत में चालू अंदाज में दे दिया गया।
इस विवाद के उठने पर भारतीय मीडिया (Indian Media)भी चेतन भगत के साथ खड़ा था लेकिन अचानक इसी मंगलवार को चेतन भगत ने आमिर खान समेत 3 इडियट्स के निर्माता-निर्देशक से माफी मांग ली। उन्होंने यह तक कहा कि मेरी किसी बात से अगर उन लोगों को ठेस लगी है तो वह माफी मांगते हैं। साथ ही उन्होंने खुद को आमिर खान का सबसे बड़ा फैन भी घोषित कर दिया। चेतन का यह बयान नवभारत टाइम्स ने प्रमुखता से छापा है।
जाहिर है कि बयान झटका देने वाला था। भारत में जिस तरह से बौद्धिक संपदा अधिकार का खुला मजाक उड़ाया जाता है उससे तमाम कलाकार, लेखक, पत्रकार व्यथित हैं लेकिन बेचारे कुछ नहीं कर पाते। बौद्धिक संपदा अधिकार का मजाक उड़ा कर भारत ने जिस कंपनी से सबसे पहले अपनी जड़े मजबूत कीं, उस कंपनी का नाम टी-सीरीज है। हालांकि आज इस कंपनी को भारत में कैसेट और सीडी को सस्ता बेचने और संगीत को घर-घर पहुंचाने के लिए महिमा मंडित किया जाता है। लेकिन इस कंपनी ने शुरुआत में जो छिछली हरकतें कीं, उसका सिलसिला आज भी थमा नहीं है। इस कंपनी के मालिक गुलशन कुमार ने स्वर कोकिला लता मंगेशकर और मोहम्मद रफी के पुराने गानों को नए गायकों से गवा कर कैसेट बाजार में उतार दी। फॉरमूला हिट रहा। रफी साहब तो जन्नत फरमा चुके थे लेकिन लता जी ने और एचएमवी कंपनी ने अदालत का दरवाजा खटखटाया। अदालत में पता नहीं क्या हुआ लेकिन टी-सीरीज का धंधा नहीं बंद हुआ। इसके बाद इस कंपनी ने तमाम क्षेत्रीय भाषाओं पर हाथ साफ किया। आज हमें पंजाबी, भोजपुरी, उड़िया जैसी भाषाओं के तमाम गायकों के नाम सुनने को मिलते हैं लेकिन इनके पीछे जो व्यथा है वह कोई नहीं जानता।
पंजाब के एक बहुत बड़े सूफी गायक ने अपनी निजी बातचीत में मुझे काफी पहले जो कुछ बताया है, आप सुनेंगे तो हैरान रह जाएंगे। गायक का नाम बताना मैं उचित नहीं समझता लेकिन तथ्य बताता हूं। पंजाब में गुरदास मान का बड़ा नाम है और उन्हें आज भी पंजाबी संगीत का पुरोधा कहा जाता है। गुरदास मान और एचएमवी का पुराना साथ रहा है। टी-सीरीज को पंजाब से एक ऐसी आवाज की तलाश थी जिसके सहारे वे पंजाबी संगीत में अपना कदम रख सकें और दुकान चला सकें। गुलशन कुमार खुद भी पंजाबी थे। अमृतसर, जालंधर, लुधियाना, फगवाडा़ उनका आए दिन का आना-जाना था। लोकल लोगों की मदद से उन्होंने वह आवाज खोज निकाली जो उन्हें चाहिए थी। उस गायक का जो पहला अलबम आया तो धूम मच गई। उसे स्टेज शो मिलने लगे और वह रातोंरात स्टार बन गया। इसके बाद टी-सीरीज ने उसे एक करोड़ रुपये देकर बॉन्ड भराया कि अगर वह गाएगा तो सिर्फ उन्हीं की कंपनी के लिए, चाहे वह फिल्म हो या अलबम। उसके बाद टी-सीरीज से जुड़ी कई फिल्मों में भी उस गायक ने अपनी आवाज दी। टी-सीरीज का खजाना भर रहा था लेकिन उस गायक को एक बंधी-बंधाई रकम ही मिल रही थी। वह कसमसाया। उसने विरोध किया तो टी-सीरीज ने उससे रिश्ता खत्म कर लिया। टी-सीरीज की मार्केटिंग रणनीति इतनी जबर्दस्त है कि सारी कंपनियां उसके आगे पानी भरती हैं। उसके बाद उस गायक के कई अलबम दूसरी कंपनियों ने जारी किए लेकिन उनको वह सफलता नहीं मिली। आवाज वही, रचनाएं भी पंजाबी के दिग्गज कवियों व शायरों की।
ऐसा नहीं है कि सिर्फ उसी गायक के साथ ऐसा हुआ। सोनू निगम को उस कैंप से निकलने में कई साल लगे। लेकिन हर कोई सोनू निगम नहीं होता। तमाम ऐसे गायक मुंबई में खाक छान रहे हैं। कुछ को ए.आर. रहमान मिल जाते हैं तो वह सामने आ जाता है लेकिन बाकी गुमनामी की जिंदगी बसर कर रहे हैं। टी-सीरीज आज भी भारतीय बौद्धिक संपदा अधिकार को ताक पर रखे हुए है।
चेतन भगत वाली घटना से एक उम्मीद बंधी थी कि इस बार बॉलिवुड की इस तरह की हरकतों पर लगाम लगेगी लेकिन ऐसा हो न सका। एक और छोटी सी घटना से इस अफसोसनाक लेख का अंत करना चाहूंगा।
अंग्रेजी और उर्दू के पत्रकार, लेखक, निर्माता-निर्देशक ख्वाजा अहमद अब्बास का नाम अब कम ही लोगों को याद होगा। अब्बास का इंतकाल बरसों पहले हो चुका था। वही ख्वाजा अहमद अब्बास जिन्होंने अमिताभ बच्चन को सबसे पहले 7 हिंदुस्तानी फिल्म में अभिनय का मौका दिया। प्रसिद्ध निर्माता-निर्देशक राजकपूर जब आखिरी फिल्म हिना बना रहे थे तो उसी दौरान उनका देहांत हो गया और वह फिल्म उनके लड़कों ने पूरी की। फिल्म जब आई तो उस पर प्रमुखता से जो बात दर्ज थी, उसकी स्टोरी के लिए अब्बास को श्रेय दिया गया था। बाद में राजकपूर के परिवार वालों ने बताया कि यह स्टोरी बरसों पहले अब्बास साहब ने राजकपूर को दी थी। राजकपूर को स्टोरी पसंद थी लेकिन फिल्म बनाने के लिए पैसे नहीं थे। उन्होंने स्टोरी रख ली। अब्बास के निधन के बावजूद राजकपूर चाहते तो स्टोरी के क्रेडिट से अब्बास साहब का नाम हटा देते और खुद ले लेते। लेकिन ऐसा न तो उन्होंने किया और न ही उनके लड़कों ने। हिना सुपरहिट फिल्म साबित हुई लेकिन अब्बास साहब के परिवार ने कपूर खानदान से उसके एवज में चवन्नी भी नहीं ली।
एक तरफ भारत में बौद्धिक संपदा की कदर करने वाले ऐसे भी हैं और दूसरी तरफ 3 इडियट्स भी हैं। बहरहाल, फिल्म अच्छी है...जरूर देखने जाएं।
टिप्पणियाँ