अयोध्याः तथ्य और इतिहास कैसे बदलोगे

बाबरी मस्जिद – रामजन्मभूमि टाइटल पर अदालत का फैसला आने में अब महज कुछ घंटे बचे हैं। तमाम तरह के सांप्रदायिक, कट्टरपंथी और लंपट किस्म के लोग सक्रिय हो गए हैं। माहौल में उत्तेजना का एहसास कराने की कोशिश तमाम तरह के लोग कर रहे हैं।

अयोध्या का फैसला जो भी आए लेकिन उसके संदर्भ में जो बयान और बातें अब तक कही गई हैं, उनके मद्देनजर लोग अपना फैसला अदालत के फैसले के बाद देना शुरू कर देंगे। यह तय है। इस मुकदमे में 1949 से पक्षकार हाशिम अंसारी अयोध्या के रहने वाले हैं और उन्होंने यहां सब कुछ अपनी आंखों के सामने देखा है। उनकी उम्र इस वक्त 91-92 साल है।
एक साल पहले उन्होंने एक टु सर्कल डॉट नेट को हिंदी में दिए गए इंटरव्यू में बहुत कुछ कहा था। वह बातें आज भी उतनी ही प्रासंगिक हैं। इंटरव्यू सुनकर लगता है कि अभी यह बात जैसे उन्होंने आज ही कही है।

इस मुद्दे पर मैं अपनी ओर से कोई टिप्पणी न करते हुए हाशिम अंसारी का वह विडियो और उसके नीचे सुप्रसिद्ध मुस्लिम बुद्धिजीवी असगर अली इंजीनियर के भाषण का एक अंश दे रहा हूं जिसमें उन्होंने कहा है कि कैसे सांझी विरासत वाले इस देश को तोड़ने की कोशिश की जाती रही है। उन्होंने अयोध्या के संदर्भ में इतिहास का भी जिक्र किया है। माफ कीजिएगा वह पूरा भाषण अंग्रेजी में है और मुझे उसे हिंदी में अनुवाद करने का समय नहीं मिल पाया है।

हाशिम अंसारी का विडियो


इतिहास को फिर से टटोलोः असगर अली इंजीनियर
Ashgar Ali Engineer spoke at a 3-day long international conference on “Armed Conflcit and Peace Prospect’ at Guwahati, Assam. The conference was organized by Omeo Kumar Das Institute of Social Change and Development. He delivered a lecture on ‘Re-reading through History of Communal Harmony’.

History is not history in the long run. History can be reconstructed, can be used or misused, history is the only social science that can be reconstructed as it deals with the past. It is a powerful tool which strongly appealed to our emotion. It can be used for controlling power to make or unmake society by reconstructing the past.

Because, it is all about our past. We tend to glorify our past. Muslims glorify their past and Hindus glorify Hindu period. We always take refuge in the past if there is anything wrong in the present. It is related with our culture and identity. Hindus says, before Muslims came it was all peace, prosperity, and everything started once Muslims came to India. Muslims will say, Muslim period was a glorious period. Muslims rulers were more tolerant towards others. In this way we reconstruct our history.

Text book in history – our heroes are their villains and there villains are our heroes. We give selective glorification of our past. It is a part of human behavior, we suppress our bad aspects. Same thing we do with our history. So that past appears to be real and ideal.

One must think about human behavior in mind while interpreting history. Everyone thinks that his religion is great. The dynamics of human behavior is important. For rulers, their interest is more important than anything else in the world. If a ruler belongs to my religion we would shape according to my religion. If a ruler belongs to other religion we may focus his bad aspects. So, we need to understand human mind.

Our history was written from British period. It was written chronologically. We don’t have analytical analysis of our history. British had their own interest keeping in mind their political goals. They saw unity among the Hindus and Muslims here and wanted to destroy that. They wrote history in a way to create tension between Hindus and Muslims. Whole Babari Masjid Ram Janambhoomi, the way the British translated Babar Nama. Babar never visited Ayodhya. He passed through. It was six month period in the diary is missing. So it was interpreted that in this period ram janambhoomi was destroyed in order to construct Babri Masjid. There was absolutely no evidence. He wrote it in a foot note and it was repeatedly used when the ram janambhoomi controversy started.

We can write history which will be very helpful in creating harmony in the society. Ayodhya has been a city of composite culture. There are so many Sufi establishments, masjids and temples. It was a great place of Muslim culture. It is also a city of Tulsi Das who translated Ramayana. In this conflict thousands died along with the harmony.

History of India is a culture of composite heritage. I don’t believe is periodisation as Hindu period, Muslims period, etc. it is very wrong. When we use the term Hindu or Muslim it becomes problematic. All rulers are homogenized as Hindus or Muslims. There is nothing like Hindu past or Muslims past. Various Hindu rulers fought among themselves and Muslims among themselves. Babar defeated Ibrahim Lodhi to come to India. It was between two Muslim dynasties. How can we say that Muslims killed Hindus to reign over India. Except Babar, Akbar or Humayun, all Mughals fought among themselves for power.

Culture of India is a composite culture, even before the Muslims came. It was diversity. Diversity is a part of the history of the India. It was always a composite culture. In Hindi, we called sanjhi virasat.

Today Indian Muslims don’t follow Ram, but in their language, they are very Indian. Once I went to Saudi Arabia in my childhood. They addressed me as ‘Hindi kaafir’. They think Arab Muslims is the true Muslim. Indian Islam is different and divers. Islam in Kashmir and Kerala are different. Indian Muslims, sect wise, are culturally linguistically different. Say for example, Assamese Muslims are different from me. I am a Guajarati Muslim. In fact al communities are diverse.

Different communities co-existed in India for a long time. Kabir panth is a result of marriage between Hindus and Muslims. Kabir would criticize both Hindus and Muslims. Arya samaj is another example of marriage between Hindus and Muslims.

Parinam Panthi from Gujarat believe in both Prophet Mohammed and Krishna. They also believe in idol worshipping. They consider prophet as an avatar of Krishna. In earlier days those who adopt Parinam Panthi would follow both religions. One brother would go to temple and another one will go to masjid.

These things are not known. We don’t teach history in a way that fosters communal harmony. We teach only those that create communal conflict.

Sufis contributed a lot for communal harmony. Kaafir means ‘someone who hides’ in Arabic. A famous Sufi leader opposed the use of the term of kaafir.

Communalism will be a thing of the past if we teach out history in a way to create communal harmony. Our education system is a powerful tool for strengthening communal harmony in the country. There should free debate among the historians on multiple interpretations in the country. Let us rediscover our past of composite culture. We should not let our rules use history in a way to satisfy their interests.

टिप्पणियाँ

Raj Kumar ने कहा…
चलिए, राम जन्म भूमि भूमि मुद्दे पर आपकी सक्रियता भी देखने को मिली...
आपने जो ऊपर अलग अलग किस्म के सक्रिय लोगों की लिस्ट दी है आप उनमें से कौन से हैं?
Ram Prasad Sharma ने कहा…
मित्रवर, राजकुमार जी, आपको लगता है कि बहुत तीब्र मिर्च लगी है, इसे पढ़कर। यद्यपि यह साधारण सा ही लेख है, इसमें क्या चीज असाधारण है, कृपया बताएं। विडियो जरूर देखने वाला है।
ओशो रजनीश ने कहा…
देखते है क्या होता है ...

यहाँ भी आये एवं कुछ कहे :-
समझे गायत्री मन्त्र का सही अर्थ
Raj Kumar ने कहा…
राम प्रसाद शर्मा जी, आप क्या मिर्चे बेचते हैं जो हलकी या तीव्र मिर्च लगने को नापते हैं... कैसे नापते है आप ये सब..

मैंने तो युसूफ किरमानी की राम जन्म भूमि पर सक्रियता देखी और इन्हीं के शब्दों को दोहरा भर दिया बस..

हां आपकी बात सही है की यह एकदम सादा लेख है, कुछ भी तो ख़ास नहीं हैं. और ये वीडियो वाले महाशय तो पुरे हिन्दुस्तान के मुसलमानों के ठेकेदार है., मुसलमान ये सहन नहीं करेगा, मुसलमान वो सहन नहीं करेगा.. हमारे लड़कों को बिना वजह के गिरफ्तार किया जा रहा है.. ये तो हर गली मोहल्ले का छुटभैय्या स्वयंभू नेता बोलता ही रहता है.. कुछ भी ख़ास नहीं है इसमें.
राम प्रसाद शर्मा ने कहा…
भाई राजकुमार, मैं मिर्च नहीं बेचता परंतु जिनको लगती है, उसे नापता जरूर हूं। आपको गुस्सा क्यों आ रहा है। अरे चिट्ठाजगत पर इस लेख का शीर्षक देखकर यहां आया था लेकिन आपकी टिप्पणी पढ़ने को मिली। पर विडियो में जो बात वो अंसारी कह रहा है, उसमें कुछ बात तो दमदार है।
आपने जिस ब्लॉग लेखक का उल्लेख किया है, वह तो बिना मुद्दे के भी सक्रिय रहता है। अपने आपको बहुत बड़े लेखक की दुम समझता है। पर, जब मुद्दा गरम है तो उसे पढ़ना ही पड़ेगा।
राजकुमार जी, आप गुस्सा थूकें और न्यायालय के निर्णय का इंतजार करें। सब ठीक हो जाएगा।
Raj Kumar ने कहा…
शर्मा जी, अजीब बात है... मुझे कहाँ गुस्सा आ रहा है? मैंने दोनों कमेन्ट में सिर्फ दो सवाल पूछे थे,

पहला युसूफ किरमानी से कि उन्होंने जो ऊपर अलग अलग किस्म के सक्रिय लोगों की लिस्ट दी है किरमानी भाई उनमें से कौन से हैं?

दूसरा आपसे कि आप मिर्च लगने को कैसे नापते है. ये तो एक स्वाभाविक जिज्ञासा है..

आपको इनमें से गुस्सा थूकने वाली बात क्या लगी? कौन सी लगी? बताइयेगा जरुर.

रही बात थूकने कि तो आमिर खान भैया ने थूका थाकी करने को मन किया है, एकदम सही मना किया है..

जब कलमाड़ी और शीला आंटी कामनवेल्थ गेम के कबाड़े पर इतना थुका रहीं है, किसी के थूकने की कोई जरुरत भी है क्या...
अयोध्या क तथ्य और इतिहास ५०० साल से पहले का भी खंगालना पडेगा . तब बात बनेगी . और २४ सितम्बर पर फ़ैसला कुछ भी आये उसे मानेगा कौन ?हिन्दुस्तान मे ऎसे फ़ैसले मानता ही कौन है शाहबानो ,बनारस की कब्रो का फ़ैसला क्या किसी ने माना .
Shabnam ने कहा…
Mr Dheeru, aap India ke aam adami nahi hain.Agar aap adalat ka samman karna nahi jante tu bekar ke mudde kayon uthate hain. Aap ki baat main aur ek bjp worker ki baat main kya farak hai. aap khud bhee pahle 500 saal purana ayodhya ka itihas phad kar ayen.
शोलापुरकर ने कहा…
मादाम शबनम सही कह रहीं है, ये शाहबानो और बनारस की कब्रों का मुद्दा बेकार का था और इस बेकार के मुद्दे पर सिर्फ बेकार के आदमियो ने ऊधम मचाया था. इस बेकार के आदमियो के ऊधम पर बेकार के राजनीतिज्ञों ने लालीपाप पकड़ा दी जिसे बेकार लोग अभी तक चूसे जा रहे हैं

वैसे धीरुसिंह तो अपना 500 साल पुराना इतिहास पढ लेंगे, लेकिन यदि आप अपने 500 साल पुराना इतिहास खंगाल कर अपने पुरखों के नाम जानेंगीं तो मादाम, आपको खुद शबनम होने पर कैसा कैसा लगेगा, वह सिर्फ आप ही महसूस कर सकतीं हैं...

हो सकता है हिन्दुस्तानी शबनमों का इतिहास 500 साल तक पीछे जाता ही न हो...
शबनम ने कहा…
शोलापुरकर जी, आपकी भाषा बहुत अच्छी है। इतिहास आपको खंगालने की जरूरत है। क्योंकि आप आस्था वाले लोग हैं। अदालत की तौहीन करना आपकी आदत में शुमार है।
राम प्रसाद शर्मा ने कहा…
राजकुमार जी, आपकी टिप्पणी मैं आज देख पया। आपकी तरह मैं हर समय तो इंटरनेट पर बैठकर जन्मभूमि की रखवाली नहीं कर सकता।
आपने विषय को थूकने की तरफ मोड़ दिया है। अच्छा ही किया। यह विषय तो थूकने वाला है। लोग फालतू में अपना समय और दिमाग नष्ट कर रहे हैं। चांदी काटेंगे यह नेता और उनकी पार्टियां। मरेंगे हमारे आप जैसे सेवक लोग। क्या आज तक कारसेवा में कोई राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ का पदाधिकारी या बीजेपी का नेता मरा है। इस विहिप वाले सिंघल की तो राजस्थान में अरबों की प्रॉपर्टी है।
Saleem Khan ने कहा…
कल 24 सितम्बर है ! कल को सिर्फ़ कल की ही तरह देखें...ठीक उस कल की तरह जो बीते कल में आज को देखा था...! हम कल ऐसे हालात से गुज़रेंगे जिसमें हमें सिर्फ़ एक ही चीज़ को दर्शाना बेहद ज़रूरी है... और वो है ... संयम और सब्र ! अगर हम ऐसा ना कर पाए तो देश एक फ़िर से 60 साल पीछे चला जाएगा. क्या हम चाहेंगे कि हमारे सब्र और संयम ना रख पाने की वजह से आने वाली पीढ़ी हमें गलियां दे... जैसे कि हम उनको कहते हैं जो हमारे पूर्वज थे जिनके बेहद गिरे हुए फैसलों ने हमें आजतक शर्मशार किया हुआ है. हमें किंचित मात्र भी जज़्बाती होने की ज़रूरत नहीं, और अगर आप वाक़ई जज़्बाती होना चाहते हैं तो देशहित में जज़्बाती होईये !

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

ग़ज़लः हर मसजिद के नीचे तहख़ाना...

हिन्दू धर्म और कैलासा

भारत में निष्पक्ष चुनाव नामुमकिनः व्यक्तिवादी तानाशाही में बदलता देश