मोटा भाई की बेटी की शादी...

#मोटाभाई उर्फ नितिन गडकरी जी, बेटी की #शादी मुबारक। भौंकने वालों को भौंकने दीजिए। …#देशकतारमें है, उसे आपकी बेटी की शादी से कुछ लेना देना नहीं।….भौंकने वालों को जब कुछ नहीं मिला तो आपके ऊपर झूठा इलजाम लगा रहे हैं कि 50 चार्टर्ड प्लेन #नागपुर पहुंचे, 10 हजार मेहमान पहुंचे। ये हुआ-वो हुआ..…कितने नासमझ लोग हैं…किसी #भिखारी के बेटे या बेटी की शादी नहीं है, जो इतने लोग भी न पहुंचें…और शादी में #ब्लैकमनी की बात कहां आती है…भिखारी भी अपने बच्चों की शादी के लिए मेहनत की कमाई का बचा कर रखते हैं…मोटा भाई ने कुछ तो बचाया होगा जो इतनी शान से शादी कर सकें।

मूरख लोग जानते नहीं कि #देश का #गृहमंत्री वहां पहुंचा…पार्टी अध्यक्ष पहुंचा…अब ये लोग पैदल चलकर जाने से रहे…इन लोगों का उड़कर पहुंचना लाजिमी है। मोटा भाई पुराने #रईस घराने से हैं…उनको #छोटेनोट थोड़े ही गिनने हैं…

 …और अभी तो अपना #फकीर नहीं पहुंचा है।…वो #सर्जिकलस्ट्राइक पर निकला है…एक फकीर की आमद पर इतना स्वागत तो बनता ही है...


#नागपुरपाठशाला वाले तो खैर वहीं रहते हैं…वो पैदल पहुंच सकते हैं…मोटा भाई आप भौंकने वालों…की परवाह न करें…शादी पूरी शानौशौकत से करें। देश कतार में है।…उसे ये सब जानने की फुरसत नहीं है।…कतार में लगने वालों के चमचों को तो बस भौंकना आता है…कभी किसी फकीर पर तो कभी किसी #वजीर पर….

#पत्रकार लोग जबरन अपने आपको आम लोगों का #प्रवक्ता समझने लगे हैं  तभी तो कभी मोटा भाई की बेटी की शादी की तो कभी फकीर बेचारे की बेसिर पैर की #खबरें चलाते रहते हैं...पत्रकार नहीं भौंकने वाले बन गए हैं...अपनी औकात में रहो...#खानदानीअमीर लोगों के खिलाफ दो कौड़ी के पत्रकारों का लिखना #शोभा नहीं देता है...मोटा भाई मैं आपके साथ हूं...


#NitinGadkari #Nagpur #BJP #RSS

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

ग़ज़लः हर मसजिद के नीचे तहख़ाना...

हिन्दू धर्म और कैलासा

भारत में निष्पक्ष चुनाव नामुमकिनः व्यक्तिवादी तानाशाही में बदलता देश