कितनी महान शक्ति है भारत...जरा गौर फरमाइए...
सचमुच विश्व की कितनी महान शक्ति हैं हम...इसका अंदाजा अब होने लगा है...
- #मुंबई में समुद्र के किनारे हमारा एक सरकारी जहाज #आईएनएस बेतवा गिर गया...उसे उठाने के लिए हमारे देश में वैसी क्रेन नहीं है...यह हमको अब पता चला...सरकार हमारी सरकार चलाए या जहाज उठाए...
-इस बार #गेहूं की फसल अच्छी हुई है, कीमतें भी नियंत्रण में हैं....इसके बावजूद हमारी महान #सरकार गेहूं का आयात (इंपोर्ट) करने जा रही है...गेहूं आयात का यह सिलसिला पिछले साल से जारी है। पिछले साल भी हमारी महान सरकार ने गेहूं का आयात किया था...सरकार का कहना है कि देश ने 6 साल बाद गेहूं आयात किया है...जी तथ्य भी यही है...जुमला नहीं है...गेहूं आयात की मार किसान झेलेंगे...तो क्या हुआ...देश के किसान इतना कुर्बानी भी नहीं दे सकते। उन्हें #भारत-#पाकिस्तान सीमा पर कुर्बानी देने के लिए तो कहा नहीं जा रहा है...अरे किसान भाइयो अपने खेत में जाकर कुर्बानी दे दो...
-#नोटबंदी पर कुछ भी कहना बेकार है...गद्दार लोग 6 दिन...20 दिन...30 दिन से लाइन में लगे हैं...#देशभक्त बैंक मैनेजर गरीब अमीरों को, #बीजेपी नेताओं को नए नोट के ट्रक भिजवा रहे हैं...महान सरकार ही यह जानकारी दे रही है...हमे क्या पता...हमारे ईमानदार बैंकिंग सिस्टम की वजह से ही तो महान सरकार नोटबंदी लागू कर सकी है।
-आईआईटी में सिर्फ यही महान सरकार #संस्कृत पढ़ाने की जुर्रत कर सकती है। अप्रैल में सरकार ने खुद लोकसभा में यह बयान दिया था...पता नहीं उस पर कितना काम हुआ...लेकिन अद्भुत सोच है। सुना है शिक्षा के क्षेत्र में संघ की विचारधारा को फैलाने का जिम्मा संभालने वाले दीनानाथ बत्रा आइंस्टीन के फार्म्युले का संस्कृत में या तो खुद अनुवाद करेंगे या किसी से करवाएंगे...
-मोटा भाई और रेड्डी बंधुओं जैसे गरीबों के यहां अभी हाल ही में ढाई लाख में जो #शादी निपटाई गई है वो पूरे विश्व में एक मिसाल है...बीजेपी का मुखौटा लगाए इन गरीबों ने जितने कम पैसे में विवाह किया, उससे लाइन में लगे गद्दारों को कुछ सीखना चाहिए।
-हमारे #प्रधानमंत्री टाइम मैगजीन के आनलाइन सर्वे में जिस तरह ट्रंप को कड़ी टक्कर देकर विजयी होकर निकले हैं...उसने भारत को और मजबूत किया है।...ये वही टाइम मैगजीन है, जिसके कवर पेज पर विश्व के कई महान नेता पैसे देकर अपना फोटो व कवर स्टोरी करा चुके हैं...साइबर युग में आनलाइन सर्वे जीतना पीएम जी की इंटरनेट सेना के लिए चुटकियों का काम है... 2013 में ये सेना करिश्मा दिखा चुकी है...
-सुना है, ...साहब से प्रभावित होने की वजह से विश्व की सबसे बड़ी #चाय कंपनी एक ऐसे चाय के फ्लेवर पर काम कर रही है, जिसकी चुस्की लेते ही लोगों के तन-बदन में ऐसी आग लग जाए वो 2019 में ...दी...दी...दी....दी...कहकर सड़कों पर निकल आएंं और कहें कि भारत में अब चुनाव की जरूरत नहीं, देश को और महान बनाने के लिए हमने ...दी...दी... को अपना #पीएम डायरेक्ट चुन लिया है...
टिप्पणियाँ