क्या 10 फ़ीसदी भारतीय यह जानना चाहते हैं...
क्या आप इसी भारत में रहते हैं
........................................
क्या सिर्फ 10% भारतीय ही यह सब जानना चाहते हैं...
कैसे जज लोया मर गए
कैसे गुजरात में कार के अंदर हरेन पांड्या को गोली मार दी गई थी और कार में ख़ून की एक बूँद तक न मिली। हरेन मुख्यमंत्री पद की रेस में थे
गोधरा में होने वाली घटना के बारे में मोदी को कैसे पता था,
कैसे, सोहराबुद्दीन की हत्या हुई और कौसर बी कैसे गायब हो गईं
कैसे, इशरतजहां मारी गई
कैसे नीरव मोदी ने नोटबंदी की घोषणा के ठीक पहले 90 करोड़ रूपये जमा कराए...
11,400 करोड़ घोटाला सामने आने से पहले कैसे नीरव मोदी अपने पूरे परिवार को भारत से बाहर ले जाने में कामयाब रहा
कैसे विजय माल्या बच गया
कैसे ललित मोदी और पीटर मुकर्जी कैसे रातोंरात अरबपति बन गए
अनिल अंबानी की रिलायंस डिफेंस कंपनी के रूप में रजिस्टर्ड होती है और दो दिन बाद ही कैसे 35,000 करोड़ की रफेल डील का कॉन्ट्रैक्ट उसे मिल जाता है
सरकार कैसे उत्पादन मूल्य से 177 % ऊपर पेट्रोल और डीजल इतना महँगा बेच रही है,
कैसे जज लोया का फोन नागपुर से लातूर तक 500+ किलोमीटर की यात्रा करके खुद ईश्वर बहेती के हाथों पहुंचा और फ़ोन के सभी कॉल रिकॉर्ड साफ कर दिए गए,
जय शाह की कंपनी ने 50,000 रुपये की पूंजी से कंपनी बनाई और कैसे अस्सी करोड़ का मुनाफ़ा कमाया
13,000 करोड़ के डिस्कोलजर के साथ महेश शाह को कैसे टीवी स्टूडियो के अंदर से गिरफ्तार किया गया और फिर उसके बारे में कभी नहीं सुना गया
58,000 करोड़ अतिरिक्त भुगतान करने के बाद भी, मोदी सरकार ने कैसे कतर सरकार की तुलना में सस्ते राफेल जेट्स खरीदे
500/1000 नोटों की जगह कैसे 2000 रुपये वाला नोट छापकर भ्रष्टाचार समाप्त करने की योजना है
टाटा नैनो कार के लिए रतन टाटा को कैसे 30,000 करोड़ रुपये की सब्सिडी दी गई
गौतम अदानी को मामूली कीमतों पर जमीन कैसे मिली
अरुण जेटली ने लागत मूल्य के 1/3 प्रतिदिन किराये पर लैपटॉप और प्रिंटर लिया और इस तरह 400 करोड़ रुपये का एसेट बन गया जबकि कुछ साल पहले वह कीर्ति आजाद के कार्यालय के बाहर बैठते थे और फिएट से चलते थे
केंद्र में बीजेपी सरकार सिर्फ 4 साल से है कैसे वह 1350 करोड़ रुपये के कार्यालय का निर्माण करने में कामयाब रही जबकि पार्टी को 800 करोड़ रुपये का दान मिला था
पर....आपको क्या आपकी दिलचस्पी यह जानने में है कि श्रीदेवी कैसे मरी, उसका चरित्र कैसा था...
क्या आप किसी और भारत में रहते हैं....
टिप्पणियाँ