सनसनीखेज विडियो, ...महाराष्ट्र के नांदेड़ में डिप्टी कलेक्टर की सरेआम पिटाई
लोगों का गुस्सा...अगर इसी तरह बढ़ता रहा और वे सड़कों पर कानून हाथ में लेकर ऐसा करते रहे तो हम लोग एक खतरनाक स्थिति की ओर बढ़ रहे हैं...इस #विडियो में दिखाया गया है कि कैसे #नांदेड़ के डिप्टी कलेक्टर को लोग सरेआम पीट रहे हैं। इन पर आरोप है कि इन्होंने अपनी सहकर्मी से अवांछित व्यवहार किया और स्टाफ के साथ छुआछूत भी करते हैं।...आरोप कितने सच्चे हैं ये पता नहीं लेकिन ऐसे आरोपों पर किसी की ऐसी पिटाई और फिर उसे नंगा किए जाने को सही नहीं ठहराया जा सकता...