चीन की दीवार के पार गूगल

दुनिया की सबसे बड़ी कंपनी गूगल ने चीन (Google China) से अपना कारोबार समेटने की धमकी देकर बड़ा धमाका कर दिया है। गूगल की इस घोषणा के चंद घंटे बाद ही अमेरिकी कांग्रेस की स्पीकर नैन्सी पलोसी (Nancy Pelosi) ने बयान देकर अमेरिका का नैतिक समर्थन भी गूगल को दे दिया। इंटरनेट और कारोबारी दुनिया की यह सबसे बड़ी खबर है। भारत के पड़ोस का घटनाक्रम के नाते इस पर हम लोगों को बात करनी चाहिए और उन मुद्दों को जानना चाहिए।

गूगल का चीन (Google China) में 35 फीसदी मार्केट शेयर है और आंकड़े बताते हैं कि वह लगातार बढ़ रहा था। यानी गूगल ने यह घोषणा ऐसे समय की है जब उसका कारोबार बढ़ रहा है। उसने चीन से कारोबार (Google China Business) समेटने की धमकी देने के पीछे जो खास वजह बताई है, उसके मुताबिक चीन में उसके कारोबार पर साइबर अटैक (Cyber Attack) हो रहे थे, वहां के टेक्नीशियन या आईटी एक्सपर्ट (IT Experts) गूगल के डेटा बेस (Google China Data Base) (आंकड़ों के भंडार में) में सेंध लगाकर उस डेटा को हैक (Data Hacking) कर रहे थे। गूगल के पास जिन कंपनियों का डेटा था, गूगल ने उन्हें उनसे फौरन अवगत करा दिया। वहां की सरकार भी गूगल को सहयोग नहीं कर रही है। गूगल की शिकायतों के बाद चीन की कम्युनिस्ट पार्टी की सरकार ने सारी शिकायतों को अनसुना और अनदेखा कर दिया।

गूगल ने 2006 में चीन में कदम रखा था। उस समय वहां की सरकार ने सबसे पहली शर्त यही लगाई थी कि उसे सेंसरशिप (Censorship) माननी होगी। जब गूगल ने उस शर्त को मान लिया तो उसे कारोबार की इजाजत दे दी गई। मेरा इस तथ्य को बताने के पीछे कतई यह मकसद नहीं है कि मैं चीन में गूगल के खिलाफ जो कुछ हो रहा है, उसका समर्थन करता हूं। यह निहायत ही घटिया है और इसकी जितनी निंदा की जाए वह कम है। कम्युनिस्टों की तानाशाही के जो उदाहरण दिए जाते हैं यह घटना उसकी ताजा मिसाल है।

पर, गूगल पर भी चीन में कई गंभीर आरोप हैं। उस पर यह आरोप अमेरिका में भी लगे हैं और वहां इसे लेकर मुकदमा भी लड़ा जा रहा है। यह मामला है कॉपीराइट कानून (Copyright Law) के उल्लंघन का। गूगल पर इस तरह के आरोप कई देशों में लगे हैं और इसके खिलाफ बाकायदा लॉबी बन गई है जो इसका विरोध भी कर रही है। ऐसा ही आरोप चीन में भी लगा, वहां की एक लेखिका के किताब के अंश उडा़कर गूगल ने उसे डिजिटल प्रकाशित कर दिया। इस पर वहां की लेखिका ने सख्त ऐतराज जताया और चीन सरकार ने भी इस पर आपत्ति की। लेकिन अमेरिका में गूगल पर यह आरोप एक-दो लेखकों ने नहीं लगाया, बल्कि तमाम लेखकों ने लगाए और उन्होंने गूगल पर कई करोड़ डॉलर रॉयल्टी लेने का मुकदमा भी कर दिया। गूगल आज तक अमेरिका में इस आरोप पर अपनी सफाई पेश नहीं कर पाया है।

बहरहाल, चीन पर लौटते हैं। जिस देशों में नौजवानों के आंदोलन को थ्यानमन चौक पर चीनी फौजों ने अपने बूटों तले रौंद दिया हो, जिस देश के नानजिंग राज्य में वहां के अल्पसंख्यक लोगों पर जुल्म ढाए जा रहे हों, वहां की सरकार हैकर्स और साइबर चोरों को प्रश्रय दे रही हो तो उसे कॉपीराइट की घटना के संदर्भ में सही नहीं ठहाराया जा सकता। वहां कम्युनिस्ट पार्टी ने हर मल्टीनैशनल कंपनी में अपना सेल बना दिया है यानी उन कंपनियों में कुछ लोग ऐसे हैं जो चीन की सत्तारूढ़ कम्युनिस्ट पार्टी के लिए काम करते हैं और उन्हें सूचनाएं देते हैं। कारोबार के मौजूदा सीन को देखते हुए इसे किसी भी देश के लिए खतरनाक संकेत माना जाएगा। पश्चिम बंगाल में वहां की मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (सीपीएम) ने भी तो यही किया था। लेकिन जब लालगढ़ और सिंगूर की घटनाएं हुईं तो सारी असलियत सामने आ गई। अब वहां भी सीपीएम की गद्दी सरकती दिखाई दे रही है।

गूगल के संस्थापकों में से एक सर्गेई ब्रिन (Sergey Brin) तो पूर्व के कम्युनिस्ट देश रूस में पैदा हुए और वहीं बड़े हुए। वह बहुत नजदीक से कम्युनिस्टों के बारे में जानते होंगे और जरूर अपनी राय रखते होंगे। सर्गेई के परिवार ने वहां कम्युनिस्ट सरकार का खात्मा होने के बाद रूस छोड़ दिया था और अमेरिका आ गए थे। वहां उन्होंने अपने दोस्त लैरी पेज (Larry Page) के साथ गूगल का बीज रोपा।

मार्क्सवादियों को सोचना होगा। चाहे वे चीन के माओ वाले कम्युनिस्ट हों या फिर बंगाल के। मार्क्स की नीतियां बुरी नहीं हैं, आप लोग जो प्रयोग और खिलवाड़ उसके साथ कर रहे हैं, उससे उसका अंत निकट दिखाई दे रहा है। क्या आप लोग भूल गए कि लेनिन ने बोल्शेविक क्रांति किस तरह लोगों को इकट्ठा कर की थी। सोचो, मित्रो सोचो। बिजनेस पर डाका पड़ने पर आज तो चीन में सिर्फ गूगल (Google China) बिलबिलाया है, कल को सारी पब्लिक ही बिलबिलाने लगेगी तो क्या करोगे। रोजगार तो चीन के युवकों को भी चाहिए। थ्यानमन चौक पर कब तक कुचलोगे उनको...

टिप्पणियाँ

Udan Tashtari ने कहा…
कल ही सुना यह समाचार, आपने विस्तार से विश्लेषण किया. आभार!
Randhir Singh Suman ने कहा…
thik hai. jok ki tarah choosnay ki ajadi day doo
Smart Indian ने कहा…
देर आयद दुरुस्त आयद. यह तो अंततः होना ही था. भारत या रूस के साथ सीमा विवाद हो या कोरिया, विएतनाम, कम्बोडिया में दखलंदाजी हो या तालेबान, मओवादिओं को हथियार बेचकर मुनाफाखोरी का मामला हो या कश्मीर, तिब्बत, पर कब्ज़ा जमाने का मामला हो, अरुणाचल, ताइवान पर धमकाने का मामला हो या अपनी ही जनता को भून डालने के मामले हों, चीन के कंम्युनिस्ट शासको के मुंह में इंसानी खून का स्वाद ऐसा लगा है कि वे किसी भी सीमा को सीमा नहीं मानते.
गूगल ने देर से ही सही, वहशियत के विरोध का एक सशक्त उदाहरण पेश किया है. चीन के गाल पर यह ऐसा तमाचा है जिसकी गूँज बहुत दूर तक गूंजेगी.
राजीव तनेजा ने कहा…
जानकारी से परिपूर्ण बढ़िया आलेख के लिए बहुत-बहुत बधाई

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

हिन्दू धर्म और कैलासा

ग़ज़लः हर मसजिद के नीचे तहख़ाना...

तैना शाह आ रहा है...