ताकतवर को ऐसे दी जा सकती है चुनौती...देखिए यह विडियो
अक्सर लोग सवाल करते हैं कि आखिर अपने से ताकतवर या मजबूत को चुनौती कैसे दी जाए। यह सवाल पूरी दुनिया में तब ज्यादा उठते हैं जब कोई देश, कोई सत्ता, कोई खलनायक अपनी ताकत के नशे में चूर हो जाता है। उस हालत या हालात में अगर उसे चुनौती नहीं मिलती है तो वह तानाशाह बन जाता है और हालात खतरनाक होते चले जाते हैं।...हालांकि इसका बहुत आसान सा जवाब है, जो हम सभी को मालूम है। लेकिन मैंने उसका जवाब एक विडियो के माध्यम से देने की कोशिश की है।
यह विडियो...
दुनियाभर में उन तमाम संघर्षशील लोगों, समाजिक राजनीतिक संगठनों, मुजाहिदीनों, एनजीओ, पत्रकारों, खिलाड़ियों, अर्बन नक्सलियों को समर्पित है, जिनमें ताकतवर से टकराने का हौसला है...इस हौसले को दो जंगली प्राणियों के जरिए बताया गया है...इसीलिए मैंने इस विडियो को नाम दिया है...डेयर टू फाइट Dare to Fight...अगर हौसला है तो इस दो मिनट के विडियो को पूरा देखिए...मजा न आए तो इनाम मिलेगा। मजा आए तो शेयर कीजिएगा...
ध्यान रहे यह कॉपीराइट विडियो है। आप इसके इस्तेमाल को आजाद हैं लेकिन वहां साभार लिखना और मुझसे लेना न भूलें। देखने में आया है कि कुछ साथी मेरी पोस्ट को हूबहू अपनी टाइमलाइन और व्हाट्सऐप पर शेयर करते हैं। यह अच्छी बात है। लेकिन मेरी पोस्ट को मुझसे जोड़कर अग्रसारित करेंगे तो किसी कानूनी पचड़े में फंसने से बच जाएंगे।...भारत सरकार रोजाना सोशल मीडिया पर अपना फंदा कसती जा रही है। अभी कल ही ट्विटर के अधिकारियों को धमकाया गया है। इसलिए सभी को सावधान रहने की जरूरत है।... आइए कुर्सीनशीनों सत्तानशीनों को चुनौती देने के लिए यह विडियो देखते हैं...
टिप्पणियाँ