आत्ममुग्ध भारतीय खिलाड़ी

 




पैसे और अपार मीडिया कवरेज ने भारतीय खिलाड़ियों को आत्ममुग्ध कर दिया है।


इन लोगों को जंतर मंतर पर बैठी 7 भारतीय महिला पहलवानों का संघर्ष फर्जी लग रहा है। 


पीटी ऊषा जिन्हें भारत में उड़न परी का ख़िताब मिला, उन्हें भी महिला पहलवानों की बातों पर यक़ीन नहीं है।


भारत में जब कोई महिला यौन शोषण का आरोप लगाती है, तो उससे पहले वो उसके नतीजों पर विचार करती है। क्या आपको लगता है कि महिला पहलवानों ने भाजपा के बाहुबली सांसद ब्रजभूषण शरण सिंह पर यौन शोषण का आरोप बिना सोचे समझे लगा दिया। वो भी तब जब उनकी सरकार हो, उनका बोलबाला हो।


मुझे आशंका है कि पीटी ऊषा के सरकार समर्थक बयान आने के बाद इन महिला पहलवानों में से कोई आत्महत्या न कर ले। 


वैसे भी इस देश में शीर्ष लोग जब किसी की आत्महत्या पर चुटकुले बनाने लगें तो अब खिलाड़ी तो क्या किसी पकौड़े तलने वाले की ख़ुदकुशी पर कोई पत्ता भी नहीं हिलेगा।


ये सचिन, ये विराट कोहली...समेत असंख्य भारतीय क्रिकेट खिलाड़ी जिन्होंने करोड़ों रूपये भारत की जनता के जुनून के दम पर कमाए हैं, इनकी औक़ात नहीं है कि ये सरकार के ख़िलाफ़ बोल सकें। ये लोग उन महान फ़ुटबॉलर मेसी, रोनाल्डो, जिदाने के पासंग भी नहीं हैं जो करोड़ों की चैरिटी रास्ता चलते कर देते हैं। 


भारत की जनता ऐसे मतलबी खिलाड़ियों, फ़िल्म स्टारों, बाबाओं, इन्फुलुएंसरों को पूजना बंद करे। तभी इनके दिमाग़ ठिकाने आएंगे।


भारतीय खेल में महिला खिलाड़ियों का जैसा शारीरिक शोषण है, वैसी मिसाल दुनिया के किसी और देश में नहीं मिलती हैं। भारत के हर स्पोर्ट्स की महिला खिलाड़ी जब तक अपने ऊपर हो रहे अत्याचार की कहानियों को सार्वजनिक नहीं करेगी, तब तक उसे अन्याय सहना होगा।

झंडे में लिपटी देशभक्ति ऐसी अंधभक्ति है जिसमें हमें भारतीय महिला खिलाड़ियों की इज़्ज़त तार-तार होते नहीं दिख रही है। शर्मनाक!




टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

हिन्दू धर्म और कैलासा

ग़ज़लः हर मसजिद के नीचे तहख़ाना...

युद्ध में कविः जब मार्कर ही हथियार बन जाए