संदेश

family life लेबल वाली पोस्ट दिखाई जा रही हैं

कहानी - घृणा ... मोक्ष

लेखक ः एस. रजत अब्बास किरमानी दुष्यंत को मरे हुए एक महीना हो चुका था। उसकी बीवी धरा एक महीने से न ढंग से खा पाई थीे न ढंग से सो पाई थी, बस आंसुओं से उसके होने का पता चलता था। लोग तो यह तक सोच चुके थे कि जिस दिन आंसू बंद हुए, उस दिन धरा की आँखें भी बंद हो जाएंगी। इसीलिए उसके रोने पर कोई नहीं टोकता। हालांकि सब उसे सब्र रखने और ढारस देने की कोशिश करते मगर सब बेकार ही चला जाता। लोगों के बीच हैरानी की बात यह नहीं थी कि दुष्यंत की मौत कैसे हुई, हैरानी इस बात पर थी कि किस वक़्त और किस मौके पर हुई। धरा का अब एक बेटा रह गया था, श्रवण। उसकी हाल ही में सुधा से शादी हुई थी। मगर लोग कहते हैं कि शादी सही महुर्त पर नही हुई। दुष्यंत, अपने बेटे की ही शादी में चल बसा। ग़ौर ओ फ़िक्र इस बात पर है कि बेटे-बहू के सातवें फेरे लेते ही उसका दम निकला। कुछ लोगों ने यह तक मजाक बनाया कि उधर बेटा की नई जिंदगी शुरू हुई और इधर बाप दूसरी दुनिया में जिंदगी शुरू करने चला गया। धरा अपने बेटे से इस बात पर खफा थी कि बाप के मरने के वक़्त उसने बस एक बार पीछे मुड़ कर देखा और फिर एक बेहिस की तरह पंडित को शादी की प्रक्
मोबाइल ने जिंदगी को किस तरह कबाड़खाना बना दिया है...इस पर बहुत ज्यादा ज्ञान न देते हुए एक विडियो यहां दे रहा हूं, जिसे देखकर आप सहज ही अंदाजा लगा सकते हैं कि दरअसल हम लोग किस तरफ जा रहे हैं। महानगरों में लोगों की यह शिकायत आम होती जा रही है कि एक तो आपस में रिश्तेदार मिलते तक नहीं और अगर मिलते हैं तो सारे के सारे आपस में बात करने की बजाय मोबाइल से चिपके रहते हैं...यह हकीकत है... इसी हकीकत से रूबरू कराता यह विडियो... 《低头人生》 Posted by 李金雄 on Sunday, April 19, 2015