शिया - सुन्नी विवाद नहीं...ये है वहाबी आतंकवाद
यह हैरानी की बात है कि तमाम आधुनिक टेक्नॉलजी से लैस अमेरिका और उसके ग्रुप के साथी देशों को आईएसआईएस ( इस्लामिक स्टेट इन इराक एंड द लेवांत ) जैसे कट्टर आतंकवादी संगठन के बारे में वक्त रहते पता नही चला। जिसने अचानक पूरे विश्व समुदाय को चुनौती दे दी है औऱ उसकी आंच भारत तक पहुंच चुकी है। आइए जानते हैं कि अल - कायदा या वहाबी आतंकवाद का चोला पहने आईएसआईएस कैसे अचानक इतना खतरनाक हो गया। पहले नजरन्दाज किया सीरिया में गृह युद्ध खत्म हुए अभी ज्यादा दिन नहीं बीते हैं। सीरिया का संकट जब शुरू हुआ तो सबसे पहले ईरान और खुद सीरिया ने खासतौर पर अमेरिका और उसके साथी देशों को चेताया कि वे सीरिया में गृहयुद्ध भड़का रहे अलकायदा के ही आतंकवादियों का ग्रुप है। सभी ने इस चेतावनी को नजरन्दाज करते रहे औऱ सीरिया को कथित रूप से आजाद कराने